UKSSSC Draftman Recruitment 2024: ड्राफ्टमैन के विभिन्न 194 पदों की निकली वैकेंसी जल्दी से करें आवेदन

UKSSSC Draftman Recruitment 2024: दसवीं पास स्टूडेंट के लिए उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की तरफ से ड्राफ्टमैन के विभिन्न पदों जैसे प्लंबर(plumber), मेंटेनेंस ऑपरेटर(mentenence oprater),इलेक्ट्रिशियन( electrician)मैकेनिकल (machanical) और टेक्नीशियन(technician) जैसे 194 पदों का नोटिफिकेशन निकाला गया है। 194पदों के लिए अप्लाई की प्रारंभिक तिथि 18 सितंबर 2024 है और अप्लाई की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है। ड्राफ्टमैन पोस्ट के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन( selection) Written Exam से होगा।

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Application Fees

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का Application Fees जनरल ओबीसी के लिए ₹300 रखा गया ।है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और इकोनामिक वीकर सेक्शन और पीडब्ल्यूडी वाले कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान अभ्यर्थी को ऑनलाइन या चालान के माध्यम से करना पड़ेगा।

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Age Limit

ड्राफ्टमैन भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड सब ऑर्डिनेंस सर्विस सिलेक्शन कमीशन(uksssc) के नियमों के अनुसार उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2024 के अनुसार किया जाएगा।

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Vacancy Details

Post NameNumber
Draftman140
Technician9
Electrician21
Mechanical16
Plumber1

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Salary

ड्राफ्टमैन के 140 विभिन्न पदों के लिए जो भी अभ्यर्थी चयनित होते हैं। उनको मिलने वाला प्रतिमाह न्यूनतम वेतन 35400 और अधिकतम वेतन 1112400 है। समय-समय पर जिस प्रकार से राज्य सरकार के वेतन में बदलाव होता रहेगा उसी प्रकार आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी।

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Education Details

ड्राफ्टमैन भर्ती के लिए अभ्यर्थी का एजुकेशन डीटेल्स के अंतर्गत वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हाई स्कूल पास किया हो और साथ ही साथ विभिन्न पदों से संबंधित ट्रेड या डिप्लोमा होना चाहिए।

Gram Vikas Adhikari Bharti 2024: आई भर्ती जाने कितना है वेतन कैसे करे आवेदन

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल एग्जामिनेशन(Medical Examination)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(Document Verification)

Written Exam Pattern

Exam Duration2 hours
Mode Of ExamOffline
Types of questionsObjective
Maximum Marks100

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Written Exam Syllabus

व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के अनुसार सिलेबस का निर्धारण किया जाएगा और विभिन्न ट्रेड भी निर्धारित रहेगा सिलेबस के अंतर्गत। जनरल अवेयरनेस,मैथ, अंग्रेजी और रिजनिंग के प्रश्न शामिल रहेंगे। लेकिन यह नहीं बताया गया है कि कितने-कितने प्रश्न रहेंगे लेकिन प्रीवियस ईयर की परीक्षा पैटर्न के अनुसार इसमें लगभग 20% जीएस का वेटेज रहेगा और 80% ट्रेड से रिलेटेड पेपर का वेटेज रहेगा।

UKSSSC Draftman Recruitment 2024 Process To Apply

  • UKSSSC आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे-sssc.uk.gov.in 
  • जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट(website) पर विजिट करेंगे वैसे ही उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन(uksssc) के होम पेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे
  • उसके बाद आपको UKSSSC Draftman Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करना है 
  • एजुकेशन,डीटेल्स(Education details),ऐड्रेस,डीटेल्स(address details) और पर्सनल डिटेल्स(personal details) को भरना है
  • सारे डिटेल्स को भरने के बाद अब आपको स्कैन(Scan) किया हुआ दस्तावेज जैसे Passport Size Photo अपलोड करना है
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस Application Fees पेमेंट करना है
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म(Application Form) को सबमिट(Submit) कर दीजिए

Leave a Comment